CRS AGENCY। 1. 9 सालों में भ्रष्टाचार मुक्ति और जनता के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का इनाम जनता जरूर देगी।
2. पीएम मोदी को लगता है कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र के हित में काम किया है, जिससे देश मजबूत बने और उनका हर कार्य भारत के पक्ष को ध्यान में रखकर किया गया है आगामी आम चुनाव में मोदी का अभियान इसी बात के इर्द गिर्द घूमेगा अगर लोगों को लगता है कि उन्होंने अपना वादा “ना खाउंगा, ना खाने दूंगा” निभाया है, अगर उनके कामों में राष्ट्र पहले का भाव झलकता है तो जनता उन्हें एक और बार मौका जरूर देगी।
3.कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया, जहां मोदी अपने पुराने तेवर में नजर आए उन्होंने देश को परेशान करने वाली तीन बुराइयों – भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति – पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने कैसे 2014 और 2019 दोनों में उन्हें खारिज कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के चुनावों को लेकर अपनी योजना के बारे में भी पर्याप्त संकेत दिए प्रधानमंत्री मोदी जनता की इस खास भावना को भी समझ रहे हैं कि वह फिर से एक स्थिर और पूर्ण बहुमत सरकार की उम्मीद लगा रही है ना कि कोई “खिचड़ी सरकार” जैसा I.N.D.I.A. गठबंधन ने दावा किया है एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने News18 को बताया कि पीएम मोदी का दृढ़ विश्वास है कि देश अस्थिर गठबंधन सरकारों या राजनीतिक राजवंशों के चुनाव की परंपरागत सोच से आगे बढ़ चुका है अब लोग चाहते हैं कि जीतने वाली पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिले ताकि बड़े सुधार किए जा सकें वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने तर्क दिया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए 2004 में भले ही इंद्रधनुष गठबंधन को जीत दिला पाने में सफल हो गया था, लेकिन अब वक्त बदल गया है और राहुल गांधी 2024 में अपनी मां की उपलब्धि को दोहरा नहीं पाएंगे