शाहजहाँपुर के प्रसिद्ध कवि प्रदीप को प्रसार भारती द्वारा प्रशस्ति पत्र!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद क्षेत्र के गांव धारा निवासी शिक्षक और पर्यावरण प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता और कवि डॉ प्रदीप कुमार “वैरागी”को प्रसार भारती और भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित 53 वीं ऑनलाईन स्वराज क्विज़ में उत्कृष्ट प्रतिभाग करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है!
श्री बैरागी ने बतीया कि मायगँव और प्रसार भारती ने उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई संदेश भेजकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है! वे अपने सामाजिक गतिविधियों के लिए सदैव चर्चा में बने रहते हैं! उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया!