CRS NEWS मध्य प्रदेश, सिंगरौली जिले के हर्रहवा गांव में स्थित रिलायंस पावर प्लांट का एसडेम का रिसाव हुआ तेज कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।भीषण त्राशदी कि आशंका से गांव वाले भयभीत।
रिलायंस सासन पॉवर प्लांट सिंगरौली।
हर्रहवा भांडी़ गिद्धाखाडी़ गांव के हजारों लोग भयभीत।
बलियरी चंदावल ढोंटी जूडी़ के साथ रेंड़ नदी व रिहंदडेम होगा प्रभावित। वहीं सिंगरौली जिला पंचायत सदस्य संदीप साह द्वारा सिंगरौली जिला अधिकारी को अवगत करने के बाद आंदोलन के लिए दिए चेतावनी कार्रवाई नहीं होने पर।