CRS AGENCY। सीतापुर की निवासी नाहिद खान ने जमाया बॉलिवुड में पैर, जयपुर में हुए एक अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की मलाइका अरोरा खान ने नाहिद खान को बिजनेस वूमेन का अवार्ड दे कर सीतापुर शहर की गरिमा बढ़ाई।
पिछले रविवार 24 सितंबर की शाम जयपुर में हुए अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत करी और अलग अलग शहर से आए लोगो ने जम के रविवार की शाम को और हसीन बनाया। अवॉर्ड सेरेमनी में सुपर हीरो अवॉर्ड, सुपर वूमेन अवॉर्ड, बिजनेस अवॉर्ड और बहुत सारे अवॉर्ड की नॉमिनीज को अवॉर्ड दिया गया। सेरेमनी में मलाइका अरोड़ा खान, राजेश अग्रवाल अन्य लोग मौजूद रहे।
UP HEAD