लगातार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति से चर्चा का केंद्र बने कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन पासी, यूं तो चुनाव के समय बहुत से नेता अपनी बड़ी-बड़ी होर्डिंग व नेतागिरी चमकते हुए नजर आते हैं । लेकिन चुनाव के बीत जाने के बाद क्षेत्र में नहीं नजर आते हैं विभिन्न दलों नेता क्षेत्र के किसी भी खुश व दुःख की घड़ी में सलोन की जनसमस्याओं से लेकर प्रशासन तक से लड़ते दिखाई पड़ने वाले नेता बनते नजर आ रहे हैं अर्जुन।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के सलोन के पूरे गहरवार सिरसिरा छतोह , गांधीनगर,रेवली, आदि क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में नवरात्र के शुभ अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में पहुंच रहे कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन पासी जी मां जगत जननी जगदंबे की संध्याआरती कर मां शारदे का आशीर्वाद लिया। इस अवसर , पंडित पंकज पांडेय, प्रेम लाल, लल्ला पांडेय,अकबल सिंह जी,दिनेश पटेल, अंजनी यादव ,शिवमूरत, प्रमोद ,राजू पटेल व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT