*खानकाहे करीमिया में 346 व उर्स मनाया गया
*सलोन* रायबरेली हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक और सद्भावना की मिसाल खानकाहे पर बीते दिन उर्स का प्रारंभ हुआ।
जुमा नमाज के बाद गागर का प्रोग्राम शुरू किया गया जिसमें भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हुए सलोन के उर्स में बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से उर्स मनाया गया जिससे बाहर से बहुत लोग आते हैं और यहां आकर मुरादे मांगते हैं जिनसे उनकी मुरादे पूरी भी होती हैं आज गागर का प्रोग्राम किया गया जिसमें हजरत शाह मोहम्मद असरफ अता मियां साहब अहाते करीमिया गागर का रस्म मना रहे हैं जिसमें गागर का प्रोग्राम किया गया मिया साहब ने अपने हाथों से गाकर का पानी लोगों को अपने हाथों से बांटा बरादरी में आए सभी लोगों के साथ अमन चैन और शांति की दुआएं की जिसमें मौके पर मौजूद रहे उनके भाई साहब शाह मोहम्मद खालिद अता साहब मोहम्मद आलम कुरेशी शब्बीर मैनेजर इस्लाम उल हक उर्फ सेबू मुंबई से आए सलीम और बाबू राम विजय कौशल द्वारिका तमाम लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT