CRS NEWS अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची,
सांसद स्मृति इरानी,वहीं देर शाम गौरीगंज के मां दुर्गन भवानी धाम में स्वच्छ तीर्थ अभियान में हुई शामिल,
मंदिर में पहुंच कर टेका मत्था और किया पूजन अर्चन,
तत्पश्चात अपने निजी आवास पर श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के कार्य सेवकों का करेंगे सम्मान,
रात्रि 8 बजे अमेठी में आयोजित जागरण समारोह में सहभागिता करेंगी स्मृति इरानी,
रात्रि विश्राम के लिए एचएएल गेस्ट हाउस के लिए होंगी रवाना,
Chief Editor
Managing Director