22 वर्षिय युवक ने पंखे से लटक कर लगाई फांसी
सलोन रायबरेली संदिग्ध परिस्थितियों में आलोक यादव पुत्र स्वर्गीय राम लखन यादव निवासी गिलकैयापुर आलोक यादव ने अपने घर में पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली लोगों का कहना है कि उसकी बहन के ससुराल में शादी पड़ी थी जिसमें सभी घरवाले शादी में गए थे आलोक अकेला घर पर था घर वालों के कई बार फोन करने के बाद जब उसने फोन नहीं उठाया तब एक पड़ोसी को फोन करके घर पर जाकर देखने के लिए कहा गया जब हुआ दूसरे की छत से कूद कर आलोक के घर पर आता है तो वह देखता है कि आलोक पंखे से लटकता है वह बाहर के दरवाजा खोलकर गांव वालों को बुलाता है फिर गांव वाले उसके घर वालों को फोन करके खबर करते हैं आनंद फानन में घर वाले आते हैं और वही घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT