कुकर फटने से टला बड़ा हादसा मचा हड़कम
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश
रायबरेली से खबर है जहा पर आज एक घर के अंदर अचानक कुकर फटने से हड़कंप मच गया बाल बाल बची महिला आपको बता दें कि 19 जून दिन बुधवार को थाना गदागंज क्षेत्र के आधार तिवारी का पुरवा की रहने वाली महिला ने बताया कि गैस चूल्हा के ऊपर घर के अंदर कूकर में दाल पकाने लिए रख दिया उसके बाद किसी काम से बाहर आई थी कुछ देर बाद जब अंदर गई तो देखा कि गैस चूल्हा और कूकर दोनों फट कर घर के ऊपर रखी लोहे की टीन सेट मे होल करते हुए कूकर बाहर जा गिरा जिससे काफ़ी नुकसान हो गया गलीमत यह थी कि कोई हादसा नहीं हुआ
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT