लोकेशन रायबरेली
स्लग भीषण गर्मी के बीच सुखी नहरें
एंकर , भीषण गर्मी को देखते हुए भले ही शासन ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को पानी को लेकर सख्त निर्देश दिए हो कि नहरों पानी छोड़ा जाए जिससे तालाबों पोखरों में जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था हो सके जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ वन्य जीव और पशुओं को इस भीषण गर्मी में पानी मिल सके जिससे उनका जीवन बच सके लेकिन रायबरेली जिले में अधिकारी कर्मचारी केवल कार्यालय में बैठकर खाना पूर्ति कर रहे हैं जिले का पानी को लेकर सबसे अहम क्षेत्र सरेनी और खीरो क्षेत्र है सरेनी क्षेत्र डार्क एरिया भी घोषित है और इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख नहर है खजूरगांव रजबहा के नाम से यह नहर अब आप तस्वीरों मैं खुद देख सकते हैं की नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बराबर धन का बंदरबाट हो रहा है लेकिन अगर पानी की बात करें तो पिछले कई सालों से इस नहर में पानी नहीं आया ग्रामीणों का कहना है कि अगर नहर में पानी आ जाए तो खेती के साथ-साथ पीने के पानी का संकट भी काम हो जाए साथ ही इस गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो जाए लेकिन कोई ध्यान नहीं देता
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT