CRS NEWS बाँदा उत्तर प्रदेश की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दुबई में फांसी दिए जाने की तारीख मुक़र्रर की गई है। दरअसल रोटी बैंक NGO में काम करने वाली शहज़ादी फेसबुक पर हुई मुहब्बत के फेर में आगरा के उजेर के जाल में फंस गई। उजेर ने शहज़ादी के जले हुए फेस का इलाज कराने के नाम पर दुबई भेज दिया। जहाँ फैज़ व नादिया के घर पर उसे मेड के रूप में काम करना पड़ा। इनके 4 साल के बच्चे की घर में मौत हुई तो शहज़ादी को दम्पति ने पकड़वा दिया। दावा है की मौत हादसे में हुई थी। मगर जिम्मेदार शहज़ादी को मानते हुए फांसी की सजा सुनाई गई । अब बेबस माँ ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
Chief Editor
Managing Director