उमेश कठेरिया सदस्य एस०सी० एस०टी० आयोग उ० प्र० शासन का तिलहर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर में प्रथम आगमन पर SCST आयोग सदस्य उमेश कठेरिया का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया! उत्तर प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में सदस्य बनाए जाने के बाद वे लखनऊ से बरेली को जा रहे थे! तिलहर नगर में यह उनका प्रथम आगमन था!
एस०सी० एस०टी आयोग सदस्य उमेश कठेरिया के साथ विश्व हिन्दू महासंघ के उ० प्र० प्रदेश
मुकेश कुमार सिंह भी मौजूद थे उनकी भी तिलहर में फूल मालाओं के सीथ जोरदार स्वागत किया गया!
नगर स्थित तहसील गेट के सामने सभासद पति साजिद अंसारी (सोनी) पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिनव शर्मा (बीरू), सभासद राधारण मिश्रा, भाजपा नेता सौरभ गुप्ता (रवि), डॉ० फिरोज खाँ, पूर्व सभासद विकास गुप्ता के समयुक्त तत्वधान में आयोग के स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया! स्वागत समारोह में आयोग के सदस्य का सैकड़ो लोगो ने फूलो की माला गले में डाल कर जोरदार स्वागत किया! बंडा चेयरमैन मोहम्मद इसहाक (बड़े लल्ला), सभासद पुत्र रफीक अहमद, गुड्डू, सोभित गुप्ता, राजीब, राजू आदि सौकड़ो लोगो ने स्वागत किया!