“भैस का मीट” नगर में गैरकानूनी ढ़गं से आ रही है सप्लाई!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर में भैस के गोश्त की सप्लाई अब गैर जनपदो से हो रही है! पूर्व में बरेली भूचड़खाने से सप्लाई होती रही लेकिन बरेली स्थित भूचड़खाना बंद होने बाद तिलहर स्थित खुदरा गोश्त कारोबारियों का कारोबार बिगड़ने से कमजोर होती आर्थिक स्थित उस समय पटरी पर आनी शुरु हो गई जब संभल और मुरादाबाद से तिलहर में गोश्त सप्लाई चालू हुई परन्तु यह भी स्थाई न होकर अस्थाई ही रह गई!
सूत्र बताते हैं कि फिलहाल नगर में बाहर से आने बाला भैस के गोश्त सप्लाई गैरकानूनी ढ़गं से तिलहर में आ रही है लेकिन गोश्त के खुदरा व्यापारी इससे पूरी तरह अंजान है जबकि वहीं हलाल मीट के नाम पर खाने बालो को 260 रुपया प्रति किलो से मिल रहा है!अबैध रूप से नगर में आ रही मीट सप्लाई के लिए ठोस मिठाई के रूप में हर महीने खासी रकम बाटे जाने की जम कर चर्चा हो रही है! फिलहाल नगर में भैस मीट सप्लाई से पहुंच कर खुदरा बिकने वाले गोश की हलाल होने की कोई गारंटी नही!
Poto-gogle copy/pest.