तहसील के थाना क्षेत्रो में सप्ताह भर में मिली 2 लाशे! पंचनामा भर पुलिस ने कार्यवाही!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-राष्ट्रीय राज मार्ग 24/30 स्थित ग्राम गुर्गियाँ/ फिरोजापुर के आस पास सप्ताह भर में जहाँ लाशे मिले तो वहीं जैतीपुर थाना क्षेत्र में भी एक लाश और भी निकलने की चर्चा है!
लगभग तीन माह पूर्व गायब हुए अमित का हाल ही में पुलिस को मिले कंकाल के बाद उसी क्षेत्र उक्त पुरुष की लाश हाईवे किनारे शीशम के पेड़ से उसकी के गमछे से लटकी मिली जिस क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी एक महिला का सड़ा गला शव पुलिस को मिला था!
सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्य को सराहनीय कहने में रत्ती भर कोताही नही क्यूंकि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से जहाँ दोनो शवो की शनाख्त करा ली तो वहीं अभी मौत का आरोपी तलाशने में पुलिस को लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं!
