उत्पीड़न के चलते पीर मोहम्मद अंसारी (लड्डन) ने दिया पद से इस्तीफा!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-मेडीकल स्टोर्स व दबा कम्पनियों की राजनीति के बीच पिसते हुए मेडीकल स्टोर्स एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष पीर मोहम्मद अंसारी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया!
बताया जाता है कि मेडीकल स्टोर्स एसोसिएशन व कथित दबा कम्पनियाँ, पीर मोहम्मद अंसारी पर लगातार दबाव डाल रही थी कि नगर के मेडिकल स्टोरो पर सिर्फ हमारी ही दबाईया बिकवाईये!
बताया गया कि एसा न किए जाने पर कुछ दबा कम्पनियों के प्रतिनिधि पीर मोहम्मद अंसारी को लगातार धमकाने पर तुले थे जबकि पीर मोहम्मद अंसारी अपने साथी मेडीकल स्टोरो का उत्पीड़न होता नही देख सकते थे!