गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना परिसर में बच्चा चोरी के विषय में उड रही अफवाह में ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत लोगों की मौजूदगी मे बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता थाना इंचार्ज अरबिन्द मौर्य द्वारा की गई अरबिन्द मौर्य ने कहा बच्चा चोरी की भ्रामक अफवाह उड़ रही है आप सभी प्रधान अपने अपने गांव में इस तरह की अफवाहों को ना उड़ने दे एवं मानसिक विक्षिप्त या फिर किसी अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट ना करें बच्चा चोरी की बात पूरी तरह से निराधार है संभ्रांत लोगो को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग कस्बे में विशेष ध्यान दे साथ ही किसी प्रकार की घटना न घटे एवं अपने-अपने क्षेत्रों मे
माइक लोगों को सुनाएं बताएं और समझाएं किसी प्रकार की अफवाह में न आए अगर कोई बात हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें सभी जनप्रतिनिधि मुसलमानों के पवित्र त्यौहार चेहल्लुम को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था अमन कायम रखे गांव में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर गदागंज पुलिस थाना परिसर में एक बैठक आहूत की इस मौके पर उपनिरीक्षक शिवकिशोर मिश्रा एसआई अखिल तोमर ग्राम प्रधान ऋषि प्रसाद गौड,ग्राम प्रधान मो. मोबीन ग्राम प्रधान बलराम यादव हरिकेश सिंह संतोष मौर्य ई.रामराज सैनी मो अकबर रिटार्यड इंस्पेक्टर मेराजुल हसन फारूकी किशोर यादव जीत बहादुर सिंह शत्रुघ्न वर्मा बबलू शुक्ला दिलीप तिवारी शत्रुघ्न वर्मा पंकज राजेश सिंह दयाशंकर नीरज श्रीकांत सिंह रिंकू चौधरी सभासद फिरोज अहमद नुरुल हसन कौसर कुरैशी मोहम्मद मुस्ताक आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT