, अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 28 फरवरी 2023 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना सलोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-108/2023 धारा-379/411/413 भादवि से सम्बंधित/प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1-सुनील कुमार पटेल पुत्र सदाशिव निवासी बीकरगढ़ मजरे मुरारमऊ थाना ऊंचाहार रायबरेली, 2-प्रेमचन्द्र पुत्र रामफल वर्मा निवासी पूरे रामप्रसाद मजरे खतियारा थाना सलोन रायबरेली को 06 अदद हैण्डपम्प (4 नम्बर) मय हत्था, वासर व वासर रॉड, ढक्कन (चोरी के), 02 अदद नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होण्डा साइन वाहन संख्या-UP33Q8413 के साथ थाना क्षेत्र के भैरों बाबा मंदिर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना सलोन पर मु0अ0सं0-113/2023 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-सुनील कुमार पटेल पुत्र सदाशिव निवासी बीकरगढ़ मजरे मुरारमऊ थाना ऊंचाहार रायबरेली।
2-प्रेमचन्द्र पुत्र रामफल वर्मा निवासी पूरे रामप्रसाद मजरे खतियारा थाना सलोन रायबरेली।
*पूछताछ का विवरणः-*
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने मिलकर विभिन्न स्थानों से 06 हैण्डपम्प चोरी कर खोले गये हैं, जिसमें से 01 हैण्डपम्प बीती रात्रि को सोनवरसा शिव कुमार के दरवाजे से चोरी किया गया था।
*बरामदगी-*
06 अदद हैण्डपम्प (4 नम्बर) मय हत्था, वासर व वासर रॉड, ढक्कन (चोरी के)
02 अदद नाजायज चाकू ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उप-निरीक्षक श्री संजय कुमार पाठक थाना सलोन रायबरेली ।
2-मुख्य आरक्षी श्री पुष्पेन्द्र कुमार थाना सलोन रायबरेली ।
3-आरक्षी श्री अतुल कुमार शर्मा थाना सलोन रायबरेली ।
4-आरक्षी श्री अनुज शाक्य थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
5-आरक्षी श्री पंकज यादव थाना सलोन जनपद रायबरेली ।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT