सलोन रायबरेली
सलोन- जायस मार्ग पर केशवापुर के पास बुधवार को अज्ञात ट्रक की जोरदार टक्कर से युवक नीरज कुमार पुत्र जग प्रसाद निवासी बरवलिया उम्र 25 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से डीह से वापस घर बरवलिया लौट रहा था तभी सलोन- जायस मार्ग पर केशवापुर के पास ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक की टक्कर से युवक नीरज कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं मौके पर पहुंची सलोन पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT