ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के। छोटे मियां के पुरवा का है जहां किसी बात के तनाव के चलते मोनू पुत्र स्वर्गीय मनोज उम्र 25 वर्ष निवासी छोटे मियां का पुरवा रात में आम के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दी परिजनों से पूछने पर पता चला मृतक करीब रात 1:00 बजे घर से निकला था टाइल्स का काम करता है मुझे किसी बात से टेंशन में था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फंदे से उतारा पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT