रात्रि समय CHC स्थित प्रसूरती केसो में जांच के नाम पर अबैध धनबसूली!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-सूत्रो की माने तो रात के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीबरी के लिए आने वाले मरीजो की जांच के नाम पर उनके तीमारदारो से जम कर अबैध बसूली की जा रही है! मौखिक तौर पर शिकायत करने के बाद जहाँ इस तरह के घृणित कार्य पर अंकुश लगना चाहिए तो वही पता लगने पर दर्द से कराह रहे मरीजो की डिलीबरी कराने से हाथ खड़े कर उन्हे प्रायवेट संस्थानो पर जाने का दबाव डाल कर भगा दिया जाता है!
बताया जाता है कि तिलहर CHC का डिलीबरी विभाग, मरीजो और उनके तिमारदारो से अबैध धन बसूली का विभाग ज्यादा बनता नज़र आ रहा है! डिलीबरी के लिए अधिकांश रात के समय आने वाले मरीजो को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ अधिकतर सीजर विधि से बच्चा डिलीबर करने के नाम पर उन जांचो की आड़ में 500 रूपये तक की अबैध बसूली कर लेते जिन जांचो को आशाओं द्वारा एक दिन पूर्व मुफ्त में करा दी जाती है! इनमे सबसे ज्यादा हिमोग्लोबिन जांच के नाम पर रात में खुली अपनी पंसद की लैब पर स्टाफ जबरन भेज कर मरीजो के तीमारदारो से 500 पांच सौ रुपया बसूली करवा कर अपना कमीशन तयकर लेते हैं!