सलोन पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले को एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल
रायबरेली जिले में सलोन कोतवाली अंतर्गत रमजानी का पुरवा, पोस्ट केवली महिमा का निवासी, सलमान पुत्र मोहम्मद इरफान जोकि MTFE नाम की एक कम्पनी चलाता था जिसमें वो बतौर CEO के पद पर कार्यरत था जिसका सलोन में आफिस भी बना रखा था यह लगभग हजारों लोगों का करोड़ों रुपया कम्पनी के नाम पर लगा रखा था। वहीं पर ठग का शिकार हुए अंकुश मौर्या का कहना है कि यह पैसा लोगों का पूरी गारंटी के साथ शसर्त लगाता था कि जितना पैसा कम्पनी में लगाओगे एक महीने में लगे हुए रुपये का तीस पर्सेंट आपके खाते में वापस आ जायेगा। लोगों को अधिक पैसे की लालच देकर अपने जालसाजी मे फंसा लिया करता था और फंसा कर लोगों का करोड़ों रुपये कम्पनी के नाम पर लगवा दिया,जब कुछ समय बीत जाने के बाद दिये गये ससमय पर पैसा खाते में नहीं आया तो लोगों को शंका हुई तो लोगों ने सलमान से सम्पर्क किया कहा साहब पैसा खाते में नहीं आया,तो सलमान ने दो टूक में लोगों को बताया की कम्पनी बन्द हो गयी मुझसे मतलब नहीं है मेरे पास फोन न किया करो,यह शब्द सुनकर लोगों के पैर के नीचे की जमीन खिसक गई,अब ये लोग कहां जाय। कोई विकल्प न होने के कारण लोग मजबूर होकर थाने का दरवाजा खटखटाया और जनपद के सलोन कोतवाली में आशीष शुक्ल, प्रदीप तिवारी, अंकुश मौर्या,आदि लोगों ने सलमान के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी।अब देखना है की सलोन कोतवाली पुलिस जालसाजी के शिकार हुए पीड़ितों का धन वापस करवाने में कितना सफल होती है या ठग के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जेल भेजती है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT