युवक के जमीन पर किया जा रहा है जबरन कब्जा
सलोन रायबरेली
सलोन रायबरेली ग्राम सभा पोस्ट मोहनगंज तहसील रायबरेली पूर्व सैनिक लाल करुणाकर सिंह ने बताया है कि मैं देश के लिए सेवा में कर ऑफ सिंगल में 17 वर्ष 20 वर्ष दिन की अवधि पूरी करके आया हूं जो उपयुक्त विषय के संबंध में कहना चाहता हूं कि जो सहन मेरे घर के सामने है जो आधिकारिक रूप से मेरा है उसमें दबंग भाई लाल प्रभाकर सिंह एवं लाल कमलाकर सिंह का पुत्र दबंग लाल सकेत सिंह एवं लाल प्रभाकर सिंह का पुत्र बलराम सिंह उप निरीक्षक एसआई के पद पर देवरिया में तैनात है इनके द्वारा आए दिन हाथ पांव कटवा देने बाद जान से मारने की धमकी दी जाती है इनका कहना है कि तुम अपने शहर में एक बटा तीन भाग दो नहीं तो मैं उसे पर जबरन कब्जा करूंगा जो कि मेरे घर के सामने आरसीसी रोड की नाली बनी हुई है घर के पानी की निकासी वाली पानी की पाइप मेरे सहन से सड़क के किनारे बनी हुई है वह नाली मैं उसी में मिला दिया था मगर लाल प्रभाकर सिंह एवं लाल सकेत सिंह मिलकर निकासी की पानी तोड़ दी है अब जब मैं संदर्भ के इनसे बात की तो उन्होंने मुझे धमकाया और कहा तुमने अपना मकान बनवा तो लिया है परंतु हम देखते हैं कि तुम कैसे रहते हो इसके उपरांत प्रशासन के पास गया तो लाल प्रभाकर सिंह का पुत्र दबंग बलराम सिंह जो उप निरीक्षक एसआई के पद पर देवरिया से प्रशासन पर दबाव बनाना मेरी बात ना सुनते हुए फटकार कर भगा दिया गया और मैं पूर्व सैनिक भी हूं जो इस वर्ष से लखनऊ में रह रहा हूं मेरा बेटा देश के बाहर रहता है इसका फायदा उठाकर मेरी संपत्ति में मेरा हिस्सा ले लिया गया है जो मुझे शीश मुझे प्राप्त नहीं है उसमें भी जबरन कब्जा किया गया है और आगे अपनी गुंडई दबंगई के दम पर कब्जा करना चाहते हैं इस विषय में इस ध्यान केंद्रित करने चाहता हूं कि भू भाग मेरे मकान के उत्तर में है जो आबादी है मेरे दीवार के साथ मिट्टी लगी थी उसे मिट्टी को खींचकर आबादी वाली जमीन में फैला दिया गया है जो सलोन कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है कोतवाली प्रभारी ने बताया जांच की जा रही है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT