विश्वेंद्र प्रताप सिंह (बिपुल सिंह) संवाददाता
CRS गदागंज रायबरेली। ज सभी कोटेदारों के सर्व सम्मति से भगवंत पुर चंदनिहा कोटेदार दुर्गा सिंह के यहा कोटेदारों की मीटिंग बुलाई गई जिसमे कोटेदारों के पूर्व अध्यक्ष सुभेंद्र सिंह ग्राम पंचायत बेही कोटेदार के संरक्षण में यह मीटिंग बुलाई गई और नए कमेटी का गठन किया गया दुर्गा सिंह कोटेदार को दीनशाह गौरा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिस पर चंदई चारुहार कोटेदार राघवेंद्र सिंह द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष को बताया गया कि अगर वह कोटेदारों बीच अपना अच्छा बर्ताव न कर पाए तो एक वर्ष बाद कमेटी भंग करते हुए नया चुनाव किया जाएगा जिसमें सभी कोटेदारों की राय रही दुर्गा सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपने कर्तव्य का पालन मर्यादा में रहकर सभी कोटेदारों के भलाई के लिए संगठन के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगे चाहे तहसील स्तर से हो या जिले स्तर का सभी कोटेदारों के लिए अगुवा बनकर तैयार रहेंगे इसी क्रम में संरक्षक सुभेंद्र सिंह को बनाया गया उपाध्यक्ष करूणा कांत त्रिपाठी को बनाया गया कोषाध्यक्ष राजेश मौर्य को महामंत्री अंबारा मथई कोटेदार अजीत सिंह मंत्री सुशील कुमार होरी लाल सचिव जाहिद अली वरिष्ठ सलाहकार राम नरेश को सभापति अजय कुमार को संयोजक तो वही बिपुल सिंह कोटेदार किशोरी बालम पुर को मीडिया प्रभारी पद देते हुए संगठन का विस्तार किया गया जिसमे सभी कोटेदारों ने सहमति जताई मीटिंग के उपरांत हो दीनशाह गौरा अधीक्षक ज्ञान प्रकाश सिसोदिया को भी माला पहना कर स्वागत किया गया वही अधीक्षक महोदय ने सभी कोटेदारों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने ग्राम पंचायत में सभी कोटेदार शत प्रतिशत आयुष्यमान कार्ड बनवाने में अपनी भागीदारी करे जो किसी कारण वश आयुष्यमान कार्ड बनाने में असमर्थ हैं तो ऐसे लोग मुझे फोन करे मैं अपनी टीम के साथ आकर ग्राम सभा में ही आयुष्यमान कार्ड बनवा देगे इस मौके पर राघवेंद्र सिंह,अग्निवेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र प्रताप सिंह,अशोक पंडित,जनार्दन सिंह,राम बहादुर सिंह आदि कोटेदार मौजूद रहे