गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कृषि उत्पादन संयंत्र का किया लोकार्पण
प्राकृतिक तरीके से बीजों को संशोधित किया जाएगा जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश का पहला संयंत्र दिन शाह गौरा के चारुहर बीच में स्थापित किया गया गुरुवार को कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया उत्तर प्रदेश की कृषि एवं औद्योगिकी में प्लाज्मा वाटर द्वारा बीज उपचार एवं पायलट संयंत्र स्थापना एवं उप ड्रॉप्स एफपीओ दिन सागवाड़ा एप्स पीसी लिमिटेड द्वारा हल्दी चिप्स अन्य उत्पादन और प्राकृतिक रूप से उत्पादित शहर का शोध किया जाएगा यह एक ऐसा संयंत्र है जिसको पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर प्रदेश के दिन शाह गौरा के चारुहर बीच में स्थापित किया गया यहां पर किसानों के बीजों का संशोधन किया जाएगा प्लाज्मा वॉटर सॉल्यूशन तकनीक से बी संशोधित होंगे और खेतों में बुवाई के समय बी की मात्रा आदि होगी जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा इस मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह साझेदारी हमारे समुदाय के भीतर विकास को बढ़ावा देने नवाचार को बढ़ावा देने और पूरे क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रमुख मिल का पत्थर और एक मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है हमारा उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के युग में खाद्य सुरक्षा को सूचना बनाना है जिसके लिए सरकार किसानों और क्रश प्रौद्योगिकी के अन्य प्रमुख हिट धारकों जैसे एक्टिव कंपनियों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है इस अवसर पर सीआरओ प्लाज्मा वाटर सलयूशन इन यूएस जेरी जुओ विकी,प्लाजमा वाटर साल्यूशन की प्रबंधक निदेशक प्रज्ञा कालिया ,जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ,तकनीकी समनव्यक यूपी ड्रॉप्स डा, जय प्रकाश,निदेशक इंडिगो टेलनिक्ल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भानु प्रताप सिंह,अध्यक्ष अमिता दीन शाह गौरा,एफसी लिमेटेड एवं सीईओ हेमंत कुमार एफसी लिमिटेड उपस्थित रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT