सलोन रायबरेली मोअज्जम खा का पुरवा लगभग 9:00 बजे शुभम यादव पुत्र हीरालाल जो अपने छत पर लेटा हुआ था तभी अचानक एक सांप ने उसको काट लिया तभी व तेज तेज चिल्लाने लगा मौके पर पहुंचे ग्रामीण व घर वालों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाया गया पर हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT