क्राइम रिपोर्ट सर्च न्यूज़ एजेंसी सह संपादक इंतजार सिंह
CRS(गदागंज) –रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदुमपुर चौकी मे तैनात उपनिरीक्षक रवि सिंह करीब तीन महीने के कार्यकाल में लोगों को पुलिस के प्रति भरोसा दिलाने में कामयाब हो पाए आपको बता दें कि इसके पूर्व मे कोई भी गरीब दुखिया चौकी जाने से डरता था कि हमें न्याय मिलेगा या फटकार मिलेगी लेकिन उप निरीक्षक रवि सिंह के द्वारा अपनी बेहतरीन कार्यशैली का परिचय देते हुए लोगों को न्याय दिलाने के और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया जिससे कि आज मखदुमपुर चौकी क्षेत्र में हर जनमानस उनकी तारीफ कर रहा है बहुत ही कुशल नेतृत्व और सूझबूझ के साथ आए हुए फरियादियों का फरियाद सुनते हैं और हर संभव न्याय करने की बात करते हैं आपको बता दें की मखदुमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र व मतीनगंज बाजार के कई व्यापारियों से बात की चौकी इंचार्ज रवि सिंह के बारे में तो लोगों का कहना है कि साहब के द्वारा बड़े ही प्यार से समझाया जाता है और हर किसी से प्यार और मोहब्बत से बात करते है और हिदायत भी देते हैं वही अपराधियों व मनचलों के लिए सख्त भी है वहीं अगर बात जन शिकायतों के निस्तारण की करें तो अधिकांश मामलों को अपने स्तर से तत्काल निस्तारण करवा कर हर तरह से संतुष्ट करने को तात्पर रहते हैं अपराधियों को हिदायत देते हुए सख्त लहजे मे कहा है कि अपराधी अपराध को अंजाम देना छोड़ दे अन्यथा रात और दिन एक कर सिर्फ अपराधियों को ही चिन्हित किया जा रहा है अपराध में संलिप्त मिलते ही सीधा जेल भेजा जाएगा पूरी तरह से अपराध पर नकेल कसने को लेकर समय-समय पर मीटिंग कर निर्देशित किया करते है
CO-EDITOR
CRIME REPORT SEARCH