एंकर रायबरेली में एक कैंसर पीड़ित युवक कुएं में कूद कर की आत्महत्या युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पर जुटी मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर टोडी गांव का है जहां मुनींद्र उम्र 45 वर्ष ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी परिजनों के मुताबिक मृतक युवक की जुबान में कैंसर था जिसको लेकर उसकी जुबान भी काट दी गई थी लेकिन फिर भी कैंसर ठीक नहीं हुआ जिसको लेकर वह काफी अवसाद में रहता था जिसको लेकर चार दिन से गायब था घर के और ग्रामीणों हेर रहे थे आज युवक की लास कुएं में मिली युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT