प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव को विश्व हिन्दू परिषद गौरा प्रखण्ड का संरक्षक बनाया गया।
राममिलन शर्मा
रायबरेली दीनशाह गौरा गदागंज,लालगंज में आने वाला प्रखण्ड दीनशाहगौरा का संरक्षक प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम जलालपुरधई को बनाया गया है यह घोषणा दिनांक 25-10-2023 को जिला अध्यक्ष अजय पाण्डेय द्वारा अनुमोदित होने के बाद जिला उपाध्यक्ष रामराज सैनी ने विधिवत की है विश्व हिन्दू परिषद का संरक्षक बनने के बाद प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक ऐसा संगठन है जिसमें मुझे कार्य करने का जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही संगठन को मजबूत प्रदान करना और मानव समाज की सेवा करना तथा गौवंशों की रक्षा करना भृष्टाचारियों के चंगुल में फंसने वाले लोगों को सही रास्ता दिखाना सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है प्रखण्ड अध्यक्ष पुष्कर सिहं व उपाध्यक्ष दीपक सिहं मंत्री बुधेन सिहं राजूसिहं अकमल रिसी प्रसाद प्रधान हरिकेश सिहं,आदि लोगों ने श्रीवास्तव को संरक्षक बनाए जाने पर खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि अब संगठन को एक नई गति मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक एडं प्रिंट मीडिया के जिलाध्यक्ष व राजनीतिक बुलेट के चीफ ब्यूरो राम मिलन शर्मा जी ने कहा कि प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव हमारे बीच के है और एक कर्मठ ईमानदार तेजतर्रार नवयुवक सरल स्वभाव मृदुभाषी ब्यक्ति है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT