संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
सलोन रायबरेली
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा केशवापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में में मोटरसाइकिल के नीचे दबे 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कम जानकारी के मुताबिक दिनेश गुप्ता पुत्र बंशीलाल निवासी पीरा नगर जो मटियारा चौराहा के पर पास फाश फूड की दुकान चलाता था दुकान के प्रतिदिन टाइम से घर वापस आता था घर से दुकान की तरफ लगभग 5 किलोमीटर दूरी सही नदी के पास बाबा गंगा दास विद्यालय के पीछे मोटरसाइकिल के नीचे शव मिला सुबह लोगों ने देखा तो परिजनों की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया पिता बंशीलाल ने कहा का उनके बेटे की हत्या की गई है जिसके पास से पास शराब के पाउच व गिलास मिले हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT