गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज,जनपद रायबरेली धूम्रपान तम्बाकू मुक्त होने पर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने फिरोज गांधी कालेज आटोरियम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू धूम्रपान के तहत कार्यक्रम का अनावरण फीता काटकर किया तथा जनपद को तम्बाकू मुक्त कराने वाले अधिकारियो,कर्मचारियों की सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए आगे भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु एन.सी.सी कैडेट ए,एन,एम, तथा मौजूद सभी अधिकारियों कर्मचारियों से तम्बाकू व तम्बाकू का उत्पाद करने वालो का सहयोग न करने की शपथ दिलाई और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अन्दर तम्बाकू उत्पादकों को बेंचना अपराध है और आगे प्रयास करते रहना आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है कार्यक्रम में सरल स्वभाव मृदुभाषी तीमारदारो के मसीहा कहे जाने वाले दीनशाह गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रकाश सिसौदिया को मेडल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।नशा मुक्ति हो देश हमारा।रायबरेली सबसे प्यारा नाम ही धुम्रपान तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम के मिशन के तहत धूम्रपान मिशन को सफल बनाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उनकी सराहना की गई।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT