गांव-गांव और घर- घर अक्षत देकर अयोध्या का निमंत्रण बांट रहे रामभक्त कार्यकर्ता!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-गुरुवार को पु्वायां नगर,मीरपुर, बसखेड़ा बुजुर्ग, अगौना, फत्तेपुर बुजुर्ग और कुंवरपुर जप्ती सहित तमाम गांवों में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत पत्र चित्र वितरण कर रामभक्तों ने अयोध्या का आमंत्रण दिया!
मीरपुर गांव में मुख्य अतिथि विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव सिंह, विशिष्ट अतिथि संघ के जिला गौ सेवा प्रमुख अरुण प्रताप सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला समिति के मीडिया प्रमुख डॉ प्रदीप वैरागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया! उनके साथ डीपी वर्मा, बाबा पुरुषोत्तम दास, लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, अवधेश,अभिनव त्रिवेदी, वैभव त्रिपाठी, मोहित अग्निहोत्री, आदि उपस्थित रहे!
बसखेड़ा बुजुर्ग में संघ के पु्वायां विकास खंड के खंड कार्यवाह शंभू सिंह ने वितरण कराया! प्रमोद सिंह, अम्बिका प्रसाद, रामनरेश, मेवाराम कश्यप, अभिषेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे! पुवायां नगर में डा राकेश मिश्रा,राजीव शर्मा, कमलेश गुप्ता,अनिल मिश्रा,डा मेधा शर्मा, मधु सिंह और एडवोकेट रीता रानी गुप्ता सहित तमाम रामभक्त उपस्थित रहे!