वि0ख0 बछरावां के पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा के दिन उत्कर्ष पब्लिक स्कूल बछरावां में उपस्थिति करायें दर्ज: चंदन बागीश
CSR NEWS रायबरेली, 05 जनवरी 2024 जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागीश ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2024-25 चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि विकासखंड बछरावां के लिए जारी प्रवेश पत्र में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा केन्द्र उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के स्थान पर उत्कृष्ट पब्लिक स्कूल, बछरावां रायबरेली मुद्रित हो गया है।
प्राचार्य चंदन बागीश ने बछरावां विकासखंड के लिए ऑनलाइन पंजीकृत सभी अभ्यर्थी से कहा है कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र उत्कर्ष पब्लिक स्कूल बछरावां रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।
Chief Editor
Managing Director