CRS NEWS अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का आज चौथा दिन है अयोध्या की रामलीला का पांचवा वर्ष विशेष संस्करण दुनिया में 118 देश में सेटेलाइट के द्वारा लाइव अयोध्या की रामलीला को दिखाया जा रहा है अयोध्या की रामलीला दुनिया के कोने-कोने में संदेश दे रही है भगवान श्री राम का अयोध्या की रामलीला |और कोरोना कल में इसको शुरू किया था और इतनी लोकप्रिय की कोने- कोने में राम भक्त अपने घर में बैठकर अयोध्या की रामलीला को देखते हैं अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का आज चौथा दिन जानी मानी मालिनी अवस्थी (मां शबरी) की भूमिका में राम भक्तों को साक्षात -साक्षात दर्शन कराया इस मौके पर उन्होंने बोला मुझे बड़ी खुशी है अयोध्या की रामलीला में काम करती हूं और पिछले वर्ष भी मैंने मां शबरी की भूमिका अयोध्या की रामलीला में किया था इस वर्ष भी हूं इसका सारा श्रेय अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक देता हूं कि आज अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है पिछले वर्ष 32 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था और इस वर्ष भी 40 करोड़ कम से कम पर हो जाएगी और अयोध्या के रामलीला में राहुल भुचर (राम) की भूमिका में राम भक्तों के मन को भा गए राहुल भुचर (राम) की भूमिका में आज वनवास पर गए और मां शबरी के झूठे बेर खाए इस मौके पर राहुल भुचर ने बोला कि मुझे इतने वर्ष हो गए राम की भूमिका करते हुए इसका सारा श्रेय अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक देता हूं |
Chief Editor
Managing Director