राम भक्तों व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर बाटे अयोध्या से चल कर आया पूजित पीले अक्षत व चित्र पत्रक निमंत्रण l
रायबरेली
गदागंज रायबरेली:अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा पर लालगंज जिले के दीन शाह गौरा खंड के गदागंज बाजार में व खंड के हर गांव पुरवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार अयोध्या से चलकर आया पूजित अक्षत चित्र पत्रक वितरण किया जा रहा है
जिसमे आरएसएस के सह जिला संघचालक श्री इंद्रकुमार जी ने बाजार व गांव के लोगो से आवाह्न किया है आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है उस दिन हर घर दिपावली बडी धूम धाम से मनाई जाए हर घर में रंगोली बनाकर हर घर को एक मंदिर जैसा सजाया जाए हर जगह दीपक जलाया जाए और आसपास के लोगों को भी बताया जाए की 22 तारीख को प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा है इसलिए हम घर-घर दीपोत्सव मना कर धूमधाम से भगवान श्री राम को अपने घर घर विराजमान करेंगे और इस मौके पर मौजूद संघ खंड संघचालाक श्री माता प्रसाद जी , खंड कार्यवाह श्री महेंद्र जी ,सह खंड कार्यवाह श्री अरविन्द जी ( गुरुजी बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक) सह खंड कार्यवाह श्री राहुल जी श्री इंतजार सिंह (उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गदागंज अध्यक्ष )व्यापार मण्डल के पदाधिकारी अनिल सविता, साजू दीक्षित, हरिशंकर सैनी,तथा गौरा खंड के प्रचारक श्री मनीष जी आदि ने हर घर पूजित अक्षत चित्र पत्रक वितरण किया और कहा कि मैं तो अपना घर अपने आराध्य प्रभु श्री राम के स्वागत में सजा लिया है आप कब सजाओगे l
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT