रायबरेली, ऊंचाहार में जिलाधिकारी की अध्यक्षा में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कई ऐसे शिकायतकर्ताओं ने शिकायत किया जो इसके पहले भी समाधान दिवस में उसी मामले की शिकायत कर चुके हैं। कार्यों में शिथिलता मिलने पर जिला अधिकारी ने ज़िम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई है तो वही समाधान दिवस खत्म होने से पहले ही जिला अधिकारी उठ गई और
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों की साफ सफाई व साज सज्जा को देखने के लिए जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंच कर माथा टेक कर प्रसाद ग्रहण किया ऊंचाहार क्षेत्र के पचखरा गांव में स्थित हनुमान मंदिर का है जहां शासन के निर्देश पर जनपद के सभी प्रमुख मंदिरों की साफ सफाई व साज सज्जा के निर्देश दिए हैं, जिलाधिकारी अचानक हनुमान मंदिर में पहुंचकर साफ सफाई व साज सज्जा का जायजा लेने के साथ ही हनुमान मंदिर में माथा टेका इस मंदिर में लोगों की इतनी आस्था है कि सच्चे मन से जो भी भगवान के दर्शन करता है हनुमान जी उसकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं ऐसा लोगों का मानना है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT