CRS NEWS अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का आज छठवें दिन में अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और शुभम मलिक ने बोला हमें बड़ी खुशी है कि अयोध्या की रामलीला को पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण जो किया राम मंदिर के उपलक्ष में राम भक्तों ने बहुत पसंद किया और अयोध्या की रामलीला को 40 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने दुनिया भर में अपने-अपने घरों में बैठकर देखा पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ा इस बार पिछले वर्ष 32 करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को राम भक्तों ने देखा 2021 में 22 करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को राम भक्तों ने देखा और 2020 में 20 करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को राम भक्तों ने देखा था पर पर इस बार विशेष संस्करण में सारे पिछले वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40 करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को देखा है और इस अयोध्या की रामलीला में रज़ा मुराद, बिंदु दारा सिंह, मालिनी अवस्थी, राकेश बेदी, मनीष शर्मा, राहुल भुचर, रवि किशन, मनोज तिवारी, अनिल धवन, पूनम ढीलों, भाग्यश्री, अवतार गिल, सुनील पाल, गजेंद्र चौहान, अमित नांगिया, रूबी चौहान, गुलशन पांडे, बनवारी लाल झोल, शीबा, जीया , ऋतु शिवपुरी, मनोज बक्शी, गिराजाशंकर, खेसारी लाल ने अपना अभिनय कर चुके हैं।
Chief Editor
Managing Director