CRS NEWS लखनऊ: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।
लखनऊ डीसीपी राहुल राज,एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाला गया पैदल मार्च।
चप्पे चप्पे पुलिस की रहेगी नजर,हर एंगल से पुलिस कर रही है निगरानी।
चौक के कोणेशवर चौराहे से निकाला जाएगा पैदल मार्च।
पैदल मार्च में कई थानों की फोर्स ने लिया हिस्सा।
लखनऊ पश्चिम जोन के संवेदनशील इलाको से निकाला जा रहा पैदल मार्च।
प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला।
लखनऊ पश्चिम जोन के सभी एसीपी,सभी थाना प्रभारी ,दरोगा,सिपाही पैदल मार्च में हुए शामिल।
भरी पुलिस बल के साथ पुराने लखनऊ में हुआ पैदल मार्च,
Chief Editor
Managing Director