*क्राइम रिपोर्ट सर्च न्यूज़ एजेंसी सह संपादक इंतजार सिंह*
CRS- गदागंज-रायबरेली- राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शक्ति मां दरबार आश्रम किशोरी बालमपुर गदागंज रायबरेली से जन-जन के सेवक भारत मां के लाल के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा गदागंज होते हुए सुल्तानपुर बढ़िया गंगा जी के पावन तट पर पहुंच कर मां गंगा के पावन तट पर राम नाम परिवार के महाराज जी द्वारा हवन एवं भब्य दीप प्रज्वलित कर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त राम नाम परिवार के भक्तगण उपस्थित रहे तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया वहां राम नाम परिवार के उपस्थित सभी सदस्य गण शिवेंद्र प्रताप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह,रामबरन सिंह,आशीष बाबा, विक्रांत सिंह,विकास सिंह, दुर्गा सिंह,विनोद देवनारायण, मामा संत बहादुर सिंह,आदि समस्त भक्तगण उपस्थित रहे l
CO-EDITOR
CRIME REPORT SEARCH