एंकर रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार डंपर साइकिल सवार पिता व मासूम बच्चों को रौंदा पिता व मासूम बच्ची की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वहीं दूसरा मासूम बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमधमा गांव के पास का है जहां तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल से घर जा रहे पिता अयाज पुत्र सलाम उम्र 28 वर्ष हुआ दो मासूम बच्चों जीशान 4 वर्ष व अस्फिया उम्र 6 वर्ष को रौंद दिया जिससे अयाज व उनके बेटी अस्फिया की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही मासूम जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार होने में कामयाब रहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल मासूम बच्चे को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT