CRS/सीतापुर। सहारनपुर जिले में स्थित दारुल उलूम देवबंद में बुधवार को परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे पूरे भारत के 2300 विधार्थियों ने भाग लिया और सिर्फ 700 ही विधार्थियों का नाम आया क्यूंकि इस बार एडमिशन लेने के नियम काफी कड़े कर दिए गए थे अब वहां एडमिशन से पहले कैंडिडेट्स के लिए पुलिस वैरीफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया था साथ ही साथ एडमिशन के समय अपना आधार कार्ड और अपने पिता का आधार कार्ड साथ ही साथ पिछले मदरसे से मिले सर्टिफिकेट्स एवं अपना और अपने पिता का मोबाइल नंबर जैसे बहुत से डिटेल्स देने होंगे सभी स्तरों पर संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें एडमिशन दिया जाना था
कल दिनांक 24–05–2022 दिन बुधवार को देर रात रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हाफिज मोहम्मद फैज़ ने अपने शहर सीतापुर का नाम किया रोशन 700 विधार्थियों में एक गिनती हाफिज मोहम्मद फैज़ की है मदरसे में नाम आते ही लोगो में खुशियों की लहर दौडी सीतापुर के रहने वाले उनके साथी बहुत खुश है उनके परिवार वालो ने दुआ की और खुशी भी जाहिर की साथ ही साथ जिन विधार्थियों का नाम आया उन विधार्थियों को स्कूल स्टॉफ की ओर से बधाई भी दी गई और माला पहना कर खुशी जाहिर की
भारत की सूची में हाफिज मोहम्मद फैज़ ने नाम हासिल किया फैज़ शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं पढ़ाई के अलावा खेलकूद में भी उनका विशेष रूचि रही है फैज़ ने बताया उनके अपने दादा दादी के प्रति विशेष लगाव था दादा और दादी की इच्छा थी कि वह पढ़ लिख कर हाफिज मौलाना बने हाफिज फैज़ ने कहा दादा दादी की इच्छाओं को पूरा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है इसकी तैयारी हमने कब की शुरू कर दी थी फैज़ ने बताया हम रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते है रोजाना स्टडी के लिए एक टाइम टेबल बना रखा है उसी आधार पर प्रतिदिन पढ़ाई करते है इसके लिए प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठते है।