रोहनिया के प्राथमिक विद्यालय मवई में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग ,रसोइया महिला झुलसी प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने घायल को पहुंचाया सीएचसी रोहनिया
सलोन रायबरेली रोहनिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मवई में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी भीषण आग ,रसोइया झुलसी महिला आशा देवी सन ऑफ भगवत प्रसाद गांव रोहानिया ग्राम सभा जिला रायबरेली की रहने वाली है जिसकी उम्र लगभग 40 बताई जा रही है गैस सिलेंडर की लीकेज की वजह से महिला थोड़ा बहुत झुलस हुई थीं अब इलाज के बाद ठीक है
प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने घायल को पहुंचाया सीएचसी रोहनिया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT