
बेवली के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों एवं बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली
सलोन रायबरेली। छात्र नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम सभा बेवली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों ने निकाली अभियान जागरूकता रैली और दिया अभिभावकों को 6 से 14 वय वर्ग के बच्चों को विद्यालय भेजने का संदेश। बताते चलें कि लेकिन उनके जुनून ने अभिभावकों में जोश भरा अभिभावक भी अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा की हम सब मिलकर अपनी ग्राम सभा के 6 से 14 साल के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन विद्यालय में कराने के लिए सौ जतन करेंगे खेत खलियान में लोगों से मुलाकात करेंगे और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और विकास क्षेत्र में अपनी ग्राम सभा के विद्यालय को नामांकन के मामले में अव्वल नंबर लाने का प्रयास करेंगे ।रैली के दौरान ही स्वीप के अंतर्गत। प्राथमिक विद्यालय बेवली मे सुहैल अहमद प्रधानाध्यापक आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा की सभी ग्राम सभा वासी आगामी 20 मई को मतदान दिवस के दिन स्वयं के साथ-साथ अपने पड़ोसियों को मतदान केंद्र पर ले जाकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दिखाकर अपनी ग्राम सभा का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी अभिभावक शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों ने रैली को सफल बनाने में अपना सहयोग किया।
अच्छा सुलूक उनसे मेरे भाई कीजिए
गर हो सके तो कह के मोहब्बत के चार बोल
पर्वत गमों का हो तो उसे राई कीजिए
अगर हम दोनों हाथों से दिव्यांग होते हुए भी पढ़ाई कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं इस बात ने सबको झजकोर दिया सभी ने संकल्प लिया कि हम सब आपका साथ शत प्रतिशत नामांकन के लिए अवश्य देंगे। इस मौके पर मौजुद रहे .अरविंद कुमार साहनी ग्राम विकास अधिकारी
सुहैल अहमद प्रधानाध्यापक
राम जी सरोज सहायक अध्यापक
सारदा प्रसाद अध्यापक। ग्राम प्रधान
मो. इमरान श्रीमती मिथिलेश मौर्य बी एल ओ . उमा देवी आशा. पुष्पा देवी अर्चना मौर्य आशा
दीपाली यादव पंचायत सहायक
.राजभवन रोज़गार सेवक
. नीशा देवी रेखा देवी अमरकली आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि ग्राम की अन्य महिला पुरुष भी मौजूद थे

RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT