
लोकेशन रायबरेली
स्लग रायबरेली में पति बना शैतान मामूली कहा सुनी के दौरान पति ने बीच सड़क पर पत्नी की चप्पलों से की पिटाई वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
एंकर रायबरेली में एक कलयुगी पति बना शैतान मामूली कहासुनी से नाराज पति ने अपनी मां के साथ मिलकर बीच सड़क पर पत्नी की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनौली गांव का है जहां अखिलेश जायसवाल का पत्नी संजू के बीच कहा सुनी हो गई जिससे नाराज पति अखिलेश जायसवाल ने अपनी मां के साथ मिलकर बीच सड़क पर अपने पत्नी संजू की चप्पलों से पिटाई कर दी, स्थानीय लोगों के बीच बचाव करके महिला को बचाया इसी बीच किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया, पीड़ित महिला ने पति अखिलेश व अपनी सास को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस में तहरीर के आधार पर जांच शुरू की।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT