लोकेशन रायबरेली
स्लग जागते रहो पुलिस सो रही है लाचार पुलिस बेखौफ चोर
एंकर जागते रहो पुलिस सो रही है पत्नी के कैंसर का इलाज कराने गए परिवार पर चोरों का कहर टूटा, बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी समेत लाखों के माल पर किया हाथ साफ, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत साकेत नगर मोहल्ले का है जहां लवलेश अपनी पत्नी के कैंसर का इलाज करने के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर गया हुआ था जब इलाज करा कर लौटा तो उसने देखा कि घर व अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी गायब थी चोरों ने बच्चों के गुल्लक को भी नहीं छोड़ा और गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे पैसे और साड़ी कपड़े भी लेकर फरार हो गए, पीड़ित लवलेश के मुताबिक लगभग₹6 लाख रुपए से अधिक का सामान चोर चुरा ले गये, पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT