44 पारा, तपती लू से बेहाल मानव जीवन पर पड़ा डायरिया का असर!
तिलहर CHC पर नही उपलब्ध हैं चिकित्सा व्यवस्थाएं!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-तमाम फजीहत की खबरो के बीच स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सा सिस्टम की ओर रत्तीभर ध्यान नही पहुंच रहा है! 44 टम्प्रेचर के बीच लू का हल्का सा एहसास पूरी तरह कहर ढ़ाए हुए है! पेट दर्द, उल्टी और लूजमोशन के रूप में डायरिया से दोचार होते मरीजो के सरकारी अस्पतालो में दवा तक मुहैया नही, वे प्रायवेट डॉक्टरो को मोटी फीस देकर भी सूकून नही पा रहे हैं!
जिला मुख्यालय पर जहाँ सरकारी अस्पताल में जहाँ व्यवस्था खराब रहना लगातार चर्चित रहना बताया जा रहा है तो वहीं तिलहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी दवाओं का लगातार टोटा पड़ा नज़र आता है! इतना ही नही 1 रुपये का सरकारी पर्चा बनने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीज देखने के 100 रुपये बसूलने के बाद भी दवाईयाँ बाहर की लिख रहे हैं!
बताते हैं कि प्रदेश की योगी सरकार, एक ओर तो सख्ती से ईमानदारी पर काम करने का निर्देश दे रही है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर अस्पतालो के डिलीबरी रूम में जहाँ एक इन्जेक्शन तक मुफ्त नही मिलता तो वहीं OPD में ड्यूटी करते डॉक्टर 1 रुपये के सरकारी पर 100 की फीस लेकर भी बाहर की दवाईयाँ लिख रहे हैं! तमाम शिकायतो के बाद भी जिला चिकित्साधिकारी के कानो पर रत्तीभर जूँ नही रेंगती!