अ gऊंचाहार, रायबरेली। घर के अन्दर रात में चारपाई पर सो रही एक महिला को सांप ने डस लिया। झाड़ फूंक के चक्कर हुई हालत गम्भीर के बाद सीएचसी ले जाया गया जहां उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
क्षेत्र के पूरे अयोध्या मजरे अरखा गांव निवासिनी इंद्रकली शुक्रवार की रात अपने घर में चारपाई पर सो रही थी । रात को गहरी नींद में उसे एक काले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर झाड़ फूंक कराने लगे। इस दौरान उसकी हालत और बिगड़ गई। झाड़ फूंक से हालत में सुधार न होने से। परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे। महिला की गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।