लोकेशन-रायबरेली
स्लग-पीड़ित की जमीन पर राजस्व विभाग द्वारा कराया जा रहा कब्जा
रायबरेली में एक पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी राजस्व टीम ने जबरदस्ती जमीन पर कराया कब्जा करवाया जा रहा है।न्यायालय का कोई भी कानून राजस्व टीम के कानूनगो लेखपाल नही मानते मामला सलोन तहसील क्षेत्र के नसीराबाद का है यहां के रहने वाले वसीम उल्ला ने जमीन ली थी बैनामा हुआ है खतौनी में दाखिल खारिज होकर नाम भी चढ़ गया है उसके बावजूद भी राजस्व की टीम आकर जो जमीन का बैनामा लिया है। वसीम उल्ला ने उसी जमीन को नापकर विपक्षी को कब्जा दिला दिया जबकि जमीन का मुकदमा भी चल रहा है। न्यायालय कमिश्नरी के सारे पेपर कानून गो लेखपाल को दिखाता रहा लेकिन एक भी नहीं सुनी गई।जबकि जिससे जमीन को लिया है।व साफ-साफ बता रहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है।हमने जमीन उनको बेचा है।दोनों पति-पत्नी यह बात को साफ-साफ कह रहे हैं।की जमीन उनकी है इनको मिलना चाहिए
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT