Report CRS रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जहां पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बुलडोजर चल रहा है वही आज सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पटरी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को भगवा रंग में रंग कर दुकानों को बचाने का प्रयास कर रहे है नाले पर किए गए अतिक्रमण को बचाने के लिए साथ ही नगर पालिका और लोक निर्माण विभाण से मिली नोटिस से बचने के लिए यह एक नया तरीका अपनाया है गोराबाजार में परशदेपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग की बाउंड्री वाल के सहारे कुछ लोगो ने अवैध अपनी दुकानें बना ली है। इन सभी दुकानं को हटाने की नोटिस नगर पालिका और लोक निर्भाण विभाग ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान में सामिल करने के लिए कहा गया है। रायबरेली के डीह परशदेपुर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की बाउंड्री वॉल गोरा बाजार कॉलोनी में स्थित जो दुकान है उनको हटाने के लिए जिला प्रशासन ने दुकानदारों को नोटिस देने के लिए रूपरेखा बना रहे है दुकानदार इससे बचने के लिएअपनी-अपनी दुकानें भगवा मय में कर रहे हैं कि जिससे उनकी दुकान ना हटाई जा सके अब देखना यह है कि बाबा का बुलडोजर भगवा कलर पर चलता है की नहीं। वही बात की जाए अतिक्रमण हटाओ अभियान की तो अब तक जिले में 10 बीघे से ज्यादा कब्जों को हटा दिया गया है। अब जो लोग रोड पर अतिक्रमण करें हैं उनको भी हटाने का प्रयास चल रहा है सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान का काम किया जा रहा है।
RAEBARELI
CORRESPONDENT
CONTACT- 8090305070