CRS NEWS रायबरेली मामला सलोन क्षेत्र के गोंसई का पुरवा मजरे ग्राम सभा ममूनी गांव का है उस वक्त हड़कम सा मच गया जब बीती रात 9:00 बजे बारिश के कारण कच्ची दीवार गिर गई युवक बबलू पुत्र सूरजपाल का कहना है कि जब घर में सब लोग खाना खाकर लेटे हुए थे तभी अचानक घर के पीछे वाली दीवाल जो कच्ची थी अचानक गिर गई कच्ची दीवार गिरने से तीन बकरियों की मौत मौके पर ही मौत हो गई वहीं दीवाल के नीचे रखा हुआ सारा सामान दब गया जिससे युवक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा कमरे मे रखा घर घिरेस्ती का सामान दब गया।
CORRESPONDENT
RAEBARELI