सलोन रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा धरई का है जहां मेन रोड से महज 100 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों द्वारा एक अज्ञात नवयुवक की बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी हत्या करने वालों ने ने इतने बेखौफ ढंग से हत्या की पहले युवक के गले को रेप कर मार दिया गया और बाद में पत्थर से चेहरे को कुचल दिया गया जिससे कि युवक की पहचान ना हो सके। इस हत्या से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की अपराधियों द्वारा बेखौफ तरीके से अपराध को अंजाम दिया गया है। हत्या की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा लोगों द्वारा पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT